नशे में धुत्त कार चालक ने 3 लोगों को चपेट में लिया, महिला घायल
कार को जब्त किया गया है
एएसआई माधोसिंह ने बताया कि आमेर में पानी की टंकी के पास एक कार चालक नशे में धुत होकर कार दौड़ा रहा था, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के 3 लोग आ गए।
जयपुर। आमेर थाना इलाके में पानी की टंकी के पास सुबह करीब 7 बजे नशे में धुत्त एक कार चालक ने 3 लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें महिला घायल हो गई। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई माधोसिंह ने बताया कि आमेर में पानी की टंकी के पास एक कार चालक नशे में धुत होकर कार दौड़ा रहा था, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के 3 लोग आ गए।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद महिला लालीदेवी रैगरों का मोहल्ला को छुट्टी दे दी गई है। वही उसके साथ लवीश और जितेंद्र पूरी तरह से सकुशल हैं। कार दौड़ने वाले रुद्र प्रताप वैशाली नगर को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया है।
Tags: car
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 13:25:54
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का...

Comment List