शहर कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप
एक देश में दो प्रकार के कानून नहीं हो सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि विधायक को दो सप्ताह में सरेंडर करना होगा अब दो सप्ताह भी पूरे हो चुके हैं।
जयपुर। जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और संविधान बचाओ रैली प्रभारी आरटीडीसी पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में संविधान बचाओ रैली और जन जागरण अभियान आयोजित किया। रैली में कांग्रेस वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए तो वहीं जातिगत जनगणना की डेडलाइन तय करने की मांग भी की। तिवाड़ी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। राजस्थान में भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, इसके बावजूद भी उनकी विधायकी रद्द नहीं की गई। उन्हें बचाने के प्रयास किया जा रहे हैं। एक महीना बीतने के बावजूद भी उनकी सदस्यता रद्द नहीं कर सीधे तौर पर संविधान और कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। हवा महल से भाजपा विधायक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं और उससे पसीना पोछते हुए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आदर्शनगर विधायक रफीक खान ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने में भाजपा ने तत्परता दिखाई थी, उस लिहाज से भाजपा अपने विधायक पर कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक अमीन कागजी ने कहा कि राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था। उनकी मांग के आगे केन्द्र सरकार को झुकना पड़ा, लेकिन सरकार ने जातिगत जनगणना की डेडलाइन तय नहीं की है। आरटीडीसी पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं कर राज्य सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। निकाय और पंचायतों का कार्यकाल खत्म हुए डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन सरकार वन स्टेट-वन इलेक्शन का बहाना बनाकर चुनाव टाल रही है। रैली में पूर्व मंत्री बृज किशोर शर्मा, विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, जिला संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
भाजपा विधायक की सदस्यता के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता समाप्त करवाने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद जूली और डोटासरा ने जूली के सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर विधायक को बचाने के आरोप लगाए। प्रतिनिधिमंडल में विधायक हाकम अली, डूंगरराम गेदर, जाकिर हुसैन गैसावत, रफीक खान, हरिमोहन शर्मा, भगवानाराम सैनी आदि मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में जूली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार संविधान पर प्रहार कर रही है।
एक देश में दो प्रकार के कानून नहीं हो सकते हैं। राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में समाप्त कर दी और राजस्थान में एक विधायक को तीन मामलों में तीन साल की सजा हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने भी उसे राहत नहीं दी। इसके बावजूद भी विधानसभा स्पीकर कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि विधायक को दो सप्ताह में सरेंडर करना होगा अब दो सप्ताह भी पूरे हो चुके हैं। यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है।

Comment List