सदन में गूंजा साइबर अपराध का मामला, विपक्ष ने लगाए आंकड़ों में अंतर के आरोप
27 प्रदेशों के एक्सपर्ट बुलाकर सेमिनार करवाया गया
विधानसभा में गुरुवार को प्रदेश में साइबर अपराधों पर नियंत्रण का मामला गूंजा
जयपुर। विधानसभा में गुरुवार को प्रदेश में साइबर अपराधों पर नियंत्रण का मामला गूंजा। भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के सवाल पर मंत्री के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आंकड़ों में अंतर है। सरकार ने सही जवाब नहीं दिया, कार्रवाई में अंतर आ रहा है। जूली के सवाल पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
जयपुर के अंदर 27 प्रदेशों के एक्सपर्ट बुलाकर सेमिनार करवाया गया। पहले की सरकार के वक्त जब पुलिस अपराधियों के घर जाती थी तब पुलिस पिटती थी। राजनेता इनका संरक्षण करते थे। पुलिस घर पहुंचती है और इन पर नकेल कस रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे,जैसा पिछली सरकार में हो रहा था। आज आरोपियों के घर पीला पंजा चल रहा है। पहले राजनेता कार्रवाई में व्यवधान डालते थे, आज ऐसा नहीं होता। लगातार कार्यवाही हो रही है।
Comment List