आरजीएसएच स्कीम में भुगतान का मामला : 80% प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज बंद का दावा
700 अस्पतालों में कैशलेस सेवाएं बंद करने की बात
प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के सचिव डॉ. राकेश कालरा ने बताया कि कैशलेस इलाज के पेटे बकाया राशि देने तक सेवाएं बंद रहेगी, हालांकि पुनर्भरण स्कीम में वे इलाज जारी रखेंगे।
जयपुर। आरजीएचएस स्कीम में पेंशनर्स और सरकारी कर्मियों को कैशलेस इलाज की एवज में 900 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान नहीं करने के विरोध में सोमवार से 80 फीसदी प्राइवेट अस्पतालों के कैशलेस इलाज बंद करने का दावा अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने किया है। मंगलवार से प्रदेश के सभी 700 अस्पतालों में कैशलेस सेवाएं बंद करने की बात कही गई है।
प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के सचिव डॉ. राकेश कालरा ने बताया कि कैशलेस इलाज के पेटे बकाया राशि देने तक सेवाएं बंद रहेगी, हालांकि पुनर्भरण स्कीम में वे इलाज जारी रखेंगे। जिसमें लाभार्थी अस्पताल को इलाज के पेटे पैसे देगा और फिर इसका पुनर्भरण वह सरकार से लेगा। बीते आंदोलन के दौरान बकाया भुगतान का वायदा हुआ था, लेकिन अभी तक कोई राशि अस्पतालों को नहीं दी गई है। उन्होंने सरकार से किसी भी तरह की वार्ता का न्यौता अभी तक नहीं आने की बात भी कही है।

Comment List