सीएम को शूट करने की धमकी देने का मामला: आनंदपाल के नाम से भी दे चुका है धमकी
सीएम को शूटआउट करने की धमकी देने वाले बदमाश मुकेश इसरानी उर्फ मुक्का और चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है
इस प्रकरण में अन्य गिरफ्तारियां होना बाकी है। जांच में सामने आया कि इसरानी ने पूर्व में आनंदपाल का गुर्गा बनकर भी फोन पर धमकी दी थी
जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में बंद दुष्कर्म के बंदी की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को शूटआउट करने की धमकी देने वाले बदमाश मुकेश इसरानी उर्फ मुक्का और चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस प्रकरण में अन्य गिरफ्तारियां होना बाकी है। जांच में सामने आया कि इसरानी ने पूर्व में आनंदपाल का गुर्गा बनकर भी फोन पर धमकी दी थी। अभी लालकोठी थाना पुलिस ने उसे मोबाइल मिलने के मामले में गिरफ्तार किया है। आगे विधायकपुरी थाना पुलिस धमकी देने के मुकदमे में गिरफ्तार करेगी।
सुपरिटेंडेंट को हटाया
डीजी जेल भूपेंद्र दक ने बताया कि सीएम को धमकी देने के मामले में जयपुर जेल के सुपरिटेंडेंट ओमप्रकाश शर्मा को हटा दिया गया है। वहीं धमकी देने के बाद अलर्ट हुए जेल प्रशासन ने बुधवार रात को ही हैड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया था। बाकी अन्य जेलकर्मियों की लापरवाही की जांच की जा रही है।
यह था मामला
गौरतलब है कि बुधवार को जयपुर जेल में बंद कैदी इसरानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नम्बर पर फोन कर सीएम को शूट करने की धमकी दी थी। उसके बाद फोन बंद कर लिया। पुलिस ने जांच की तो फोन की लोकेशन जयपुर जेल की आई। टीम ने यहां छापेमारी कर इसरानी से फोन जब्त कर लिया।

Comment List