आयकर छापे में 20 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त : 1200 करोड़ से अधिक के लेनदेन का हिसाब मिला
10 करोड़ रुपए के पान मसाला जब्त
आयकर विभाग ने गोकुल कृपा, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स, किसान रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स और बीआरबी डेवलपर्स से जुड़े जयपुर और कोटा में करीब 30 ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
जयपुर। आयकर विभाग की ओर से जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबारियों के 30 ठिकानों पर की गई कार्रवाई रविवार को पूरी हो गई। कार्रवाई में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नकद में प्रॉपर्टी लेनदेन हिसाब मिल चुका है। वहीं कुछ नए प्रॉपर्टी कारोबारियों से संबंधित प्रमाण भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं। वहीं, शनिवार को पान मसाल कारोबारी के जयपुर स्थित गोदाम पर भी छापा मारा गया, जहां करीब 10 करोड़ रुपए के पान मसाला जब्त किए गए थे।
अब जीएसटी भी इसमें कार्रवाई करेगा। वहीं कारोबारियों के ठिकानों से 10 करोड़ से ज्यादा की नकदी और करीब 10 करोड़ के ही ज्वैलरी भी जब्त की गई है। आयकर विभाग ने गोकुल कृपा, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स, किसान रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स और बीआरबी डेवलपर्स से जुड़े जयपुर और कोटा में करीब 30 ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

Comment List