तीन मकान और एक दुकान के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात चोरी : पुलिस चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
तीसरी वारदात हरमाड़ा थाना इलाके में हुई
करणी विहार थाने में सुमित गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि चोर बुधवार को गांधी पथ स्थित दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, आर्टीफिशियल ज्वैलरी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।
जयपुर। शहर के करधनी, करणी विहार, भांकरोटा और झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाश तीन मकान व एक दुकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। पहली वारदात करधनी थाना इलाके में हुई। चोर बालनाथ नगर स्थित मकान के ताले तोड़कर 51 हजार रुपए और जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित मंगल सिंह ने रिपोर्ट दी है। करणी विहार थाने में सुमित गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि चोर बुधवार को गांधी पथ स्थित दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, आर्टीफिशियल ज्वैलरी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।
तीसरी वारदात हरमाड़ा थाना इलाके में हुई। चोर फोर सी कॉलोनी में एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित सज्जन कुमार जानू ने रिपोर्ट दी है। चौथी वारदात झोटवाड़ा इलाके में चोरों ने नारायणपुरी-बी स्थित एक मकान के ताले तोड़कर की। चोर साढ़े आठ लाख रुपए और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित अब्दुल वहीद ने रिपोर्ट दी है। पुलिस चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Comment List