युवाओं को जोड़कर लोगों की जनसुनवाई कर पार्टी मजबूत करेंगे : चौधरी

चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए भूमि सुधार के मुद्दों पर संघर्ष किया

युवाओं को जोड़कर लोगों की जनसुनवाई कर पार्टी मजबूत करेंगे : चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी राजस्थान का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को बिड़ला सभागार में हुआ

जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी राजस्थान का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को बिड़ला सभागार में हुआ। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का किसान का हल और साफा व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही  विशिष्ट अतिथियों को साफा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। 

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमने राजस्थान में लोगों के हितों के लिए अपनी नीतियों पर प्रदेश की टीम के साथ विचार विमर्श किया है। जल्दी ही हम इन नीतियों को धरातल पर लागू करेंगे। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए भूमि सुधार के मुद्दों पर संघर्ष किया। आज हम युवाओं को साथ लेकर लोकदल पार्टी को राजस्थान में मजबूत करेंगे। हमें राजस्थान में कार्यालयों का विस्तार करना चाहिए, ताकि लोगों की जनसुनवाई हो सके। राजस्थान के मतदाताओं ने केवल दो ही दलों को वोट देने का ही मानस नहीं बना रखा। कार्यकर्ता मेहनत करके जनता का मन लोकदल पार्टी में जुड़ने के लिए बना सकते हैं। भजनलाल सरकार ने भी राजस्थान में इआरसीपी का बड़ा कदम उठाया है। कई योजनाएं बहुत अच्छी है, लेकिन बहुत से लाभार्थी वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक हमारी पार्टी को पहुंचकर उनकी मदद करनी है। हमें किसानों की मदद के लिए हमें धरातल पर काम करना है। केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए किसानों को खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करने की दिशा में हम और काम करेंगे। आगामी चुनावों में किसान की बड़ी भूमिका होगी। आरएलडी प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि आगामी दिनों में हम हर संभाग में एक एक बड़ी रैली हम करेंगे। उसके बाद रैलियां तहसील स्तर पर होंगी। राजस्थान में लगातार कार्यकर्ता हम से जुड़ रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का सुझाव आया है कि राजस्थान में निकाय-पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ा जाए। केंद्र सरकार के स्तर पर बात करके  चौधरी चरण सिंह और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा विधानसभा में लगवाई जाए। 

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक त्यागी राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), मलूक नागर राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी, अनिल कुमार जाटव कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश, डॉ. सुभाष गर्ग विधायक, भरतपुर एवं राष्ट्रीय महासचिव, चंदन चौहान गुर्जर सांसद, बिजनौर एवं राष्ट्रीय महासचिव, अब्दुल सगीर खान पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव, महेंद्र प्रताप चौधरी राष्ट्रीय सचिव,अभिनय चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा राष्ट्रीय लोकदल, मनोज चौधरी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता मंच पर मौजूद रहे। इन नेताओं ने मंच से चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान वर्ग सभी जातियों से बनता है। इसलिए पार्टी सभी जातिवर्ग के हकों के लिए हम आवाज उठाएंगे। हम केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के साथ गठबंधन में काम करते हुए लोगों की समस्या का समाधान करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह