सिंचाई भवन में मुख्य अभियंता रवि सोलंकी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान
सभी मुख्य अभियंता सहित कार्मिक उपस्थित रहे
जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सिंचाई भवन में शुक्रवार को 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जयपुर। जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सिंचाई भवन में शुक्रवार को 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परिसर में प्रबंध निदेशक व मुख्य अभियंता, राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन (ईआरसीपी) रवि सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया।
समारोह में सोलंकी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और योगदान से आजादी मिली थी। आज के ऐतिहासिक दिन पर हम सभी को स्वतंत्रता के मूल्यों को समझकर समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए। इसके लिए सभी कार्मिक राष्ट्र हित में अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर सिंचाई भवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी ने पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान का संकल्प लिया। इस मौके पर सभी मुख्य अभियंता सहित कार्मिक उपस्थित रहे।

Comment List