मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस के दौरे को लेकर की बैठक, सुरक्षा प्रबंधों, प्रोटोकॉल मानकों के पालन पर की चर्चा
विभिन्न विभागों को समन्वित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस के आगामी जयपुर दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की
जयपुर। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस के आगामी जयपुर दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सुरक्षा प्रबंधों, प्रोटोकॉल मानकों के पालन और समन्वित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा प्रबंधों की कड़ी समीक्षा की जाए और किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अतिथि के सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल मानकों के पालन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अतिथि की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विभिन्न विभागों को समन्वित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। बैठक में पुलिस, प्रशासन, और प्रोटोकॉल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जयपुर के इस ऐतिहासिक दौरे को सफल और गरिमामय बनाने के लिए टीमवर्क की आवश्यकता पर बल दिया।

Comment List