मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आरती उतार कर शोभायात्रा का किया शुभारम्भ

नगर भ्रमण पर प्रथम पूज्य, जगह-जगह हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आरती उतार कर शोभायात्रा का किया शुभारम्भ

85 से अधिक झांकियों में राम-रावण युद्ध, गणेशजी का तांडव, नंदी पर सवार शिव परिवार सहित कई झांकियों ने मनमोहा

जयपुर। श्रीमोतीडूंगरी गणेश मंदिर शोभायात्रा समिति की ओर से गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को 38वीं शोभा यात्रा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूजा-अर्चना और आरती उतार कर शुभारम्भ किया। यात्रा में सबसे आगे हाथी निशान लेकर चल रहा था और उसके पीछे हाथी, धोड़े, ऊंट का लवाजमा, शिव-पार्वती की परिक्रमा करते हुए गणेश जी की मनमोहक स्वचलित झांकी थी। करीब 85 से अधिक झांकियों में राम-रावण युद्ध, गणेशजी का तांड़व, गणेशजी और श्यामबाबा भक्तों को आशीर्वाद देते हुए, नंदी पर सवार शिव परिवार की स्वचालित झांकी, भगवान शंकर की हथेली पर नृत्य करते हुए गणेशजी की स्वचालित झांकी, भागीरथ की तपस्या पर शिव की जटाओं पर गंगा अवतरण की नयनाभिराम झांकी आकृषित कर रही थी। शोभा यात्रा मोतीडूंगरी से रवाना होकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी होते हुए देर रात गढ़ गणेश मंदिर पहुंची, जहां आरती उतारकर स्वागत किया गया।  

शोभायात्रा का बैंडबाजे और डीजे से स्वागत
शोभा यात्रा का परकोटे में जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर, बैंड-बाजे और डीजे बजाकर स्वागत किया। शोभा यात्रा में शामिल एक से बढ़कर एक झांकी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। डीजे से आती संगीत स्वरलहरियां वातावरण को भक्ति रस से सराबोर करती रही। बड़ी तादाद में युवा सिर पर भगवा साफा बांधे डीजे की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते-गाते हुए चलते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए।

सीएम ने खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा में चित्र स्वरूप भगवान श्री गणेश की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इससे पहले शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन भी किए। शर्मा का मंदिर में महंत कैलाश शर्मा ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। सांसद मंजू शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राफेल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की झांकी
शोभा यात्रा में राफेल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की झांकी सजाई गई। माता वैष्णो देवी दरबार की झांकी, केदारनाथ धाम पर गणेशजी आराधना करते हुए, शिवजी अपने गणों के साथ श्मशान में होली खेलते हुए, अशोक वाटिका में हनुमान जी राक्षसों से युद्ध करते हुए, चंद्रमा को श्राप देते हुए गणेश जी स्वचलित झांकी, त्रिपोलिया से गेट से तीज माता की सवारी निकलती हुई स्वचलित झांकी भी दिखी। शोभा यात्रा का जगह-जगह व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।  

Read More लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प