जयपुर से रोडवेज की 288 नई बसें होंगी रवाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं बसों को करेंगे रवाना
राज्यभर में बेहतर और सुविधाजनक यात्रा विकल्प
नई बसों के जुड़ने से रोडवेज के बेड़े में मजबूती आएगी और अतिरिक्त रूटों पर भी संचालन संभव होगा।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज में परिवहन सेवाओं को मजबूती देने के लिए शनिवार से 288 नई एक्सप्रेस बसों का संचालन शुरू होगा। अमर जवान ज्योति पर इन बसों को हरी झंडी दिखाए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं बसों को रवाना करेंगे। रोडवेज प्रशासन ने हाल ही में यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 300 नई बसों की खरीद की थी। इनमें 12 सुपर लग्जरी वोल्वो बसें तथा 288 एक्सप्रेस बसें शामिल हैं।
अब इन एक्सप्रेस बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राज्यभर में बेहतर और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे। नई बसों के जुड़ने से रोडवेज के बेड़े में मजबूती आएगी और अतिरिक्त रूटों पर भी संचालन संभव होगा। इससे यात्रियों को समय पर बस उपलब्ध होने के साथ-साथ आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

Comment List