मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
जिलों से आए लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई आयोजित की
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं और परिवेदनाओं को आत्मीयता के साथ सुना। मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विभिन्न जिलों से आए लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले। इनमें भूमि विवाद, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, और अन्य स्थानीय मुद्दे शामिल थे। मुख्यमंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परिवेदनाओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी नागरिक को अपने अधिकारों के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे ताकि आमजन सीधे सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकें।

Comment List