मुख्यमंत्री का आज गोगेलाव गाँव में रात्रि विश्राम, दलित के घर करेंगे भोजन, दो दिवसीय नागौर दौरे पर
गाँव चलो अभियान में रात्रि विश्राम और अन्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से 2 दिन नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे। आज नागौर के ही गोगेलाव गांव में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे और दलित के घर भोजन करेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से 2 दिन नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे। आज नागौर के ही गोगेलाव गांव में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे और दलित के घर भोजन करेंगे। इस दौरान महिला शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। स्वदेशी हाट का अवलोकन कर मुख्यमंत्री द्वारा कुटीर उद्योग से बनी वस्तुओं की ख़रीदारी भी की जाएगी। गाँव में जैन मंदिर और करणी माता मंदिर दर्शन करेंगे। साथ ही गाँव मे नवमतदाता संपर्क और विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाक़ात और खिलाड़ी,बुद्धिजीवी
गाँव के किसान भाइयों से संपर्क करेंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं के लाभार्थी से संपर्क कर दलित बंधु के घर भोजन करेंगे। अगले दिन सुबह गाँव के तालाब के पास स्वच्छता अभियान /पौधारौपण, सुबह की चाय, देशी नाश्ता-खेत ,उपकरणों का अवलोकन करेंगे। गोगेलाव गाँव में 105 वर्ष की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता(बिदामी देवी सेवग) से संपर्क करेंगे।

Comment List