मुख्यमंत्री यूक्रेन को लेकर चिंतित, 2 मार्च को विधानसभा में भी इस मामले पर जवाब देगी सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में सैंकड़ों राजस्थानियों समेत भारतीयों के फंसे होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि कुवैत व ईरान युद्ध की तरह यूक्रेन से भी भारतीयों की सकुशल वापसी हो सकेगी।
क्रेन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में सैंकड़ों राजस्थानियों समेत भारतीयों के फंसे होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि कुवैत व ईरान युद्ध की तरह यूक्रेन से भी भारतीयों की सकुशल वापसी हो सकेगी। यूक्रेन में बने हालातों का मुद्दा राज्य विधानसभा में शून्यकाल के दौरान गूंजा और तय हुआ कि 2 मार्च को सरकार अपना वक्तव्य देगी। यूक्रेन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई।
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी चिंता करते हुए कहा कि रूस एवं यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के कारण बने हालात चिंताजनक हैं। सैकड़ों राजस्थानियों समेत हजारों भारतीय इस हालात में यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं मैं आशा करता हूं कि भारतीय दूतावास हंगरी व पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी। उन्होंने आगे लिखा कि इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भी हजारों भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया था, उम्मीद है कि यूक्रेन से भी इसी तरह सब भारतीयों की सुरक्षित वापसी होगी।
Comment List