‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत किया जागरूक, वार्ड के कर्मचारियों की ओर से हुआ स्वच्छता कार्यक्रम
सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की
‘सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत आदर्श नगर जोन वार्ड-98 में स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल खानिया में वार्ड के समस्त कर्मचारियों की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम हुआ।
जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से चलाए जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत आदर्श नगर जोन वार्ड-98 में स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल खानिया में वार्ड के समस्त कर्मचारियों की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद तथा विद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय जनभागीदारी रही।
सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया, जिससे विद्यार्थियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके। अभियान के बाद विद्यार्थियों ने सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली।

Comment List