स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 : हेरिटेज निगम की सक्रिय तैयारियां, निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने किया निरीक्षण
घर-घर जाकर लोगों से फीडबैक लिया
जयपुर नगर निगम हेरिटेज स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पूरी तरह सक्रिय है
जयपुर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने सिविल लाइन जोन के वार्ड 37 में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से फीडबैक लिया और निवासियों को घर पर दो अलग-अलग डस्टबिन रखने व कचरा केवल हूपर में डालने के लिए जागरूक किया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति दर्ज हो और गलियों में सफाई व्यवस्था और बेहतर की जाए।
साथ ही सभी जोन उपायुक्तों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को आदेश दिया गया कि वे ऑफिस पहुंचने से पहले प्रतिदिन एक वार्ड का निरीक्षण करें और शाम को घर लौटने से पूर्व बाजार क्षेत्रों में सुदृढ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। निगम का प्रयास है कि वार्ड स्तर से लेकर बाजारों तक स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत कर स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सके।

Comment List