राइजिंग राजस्थान समिट के एमओयू की प्रगति पर सीएम की समीक्षा, दिसंबर में होगा पार्टनरशिप कॉन्क्लेव
बैठक में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए विभिन्न एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की प्रगति की समीक्षा बैठक ली
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए विभिन्न एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में निवेश परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और त्वरित समाधान के उपायों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को सभी आवश्यक अनुमतियां समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएं और परियोजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार का लक्ष्य हर परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारना है, ताकि रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को गति मिल सके।
बैठक में दिसंबर 2025 में प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश की निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न निवेश परियोजनाओं से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comment List