कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 5 रुपए सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत
बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों
प्रदेश में शनिवार से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 5 रुपए की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 1623.50 रुपए की जगह 1618.50 रुपए में मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बीते महीने कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले सितंबर में 51 रुपए, अगस्त में 34 रुपए और जुलाई में 58 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।
जयपुर। प्रदेश में शनिवार से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 5 रुपए की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 1623.50 रुपए की जगह 1618.50 रुपए में मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बीते महीने कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले सितंबर में 51 रुपए, अगस्त में 34 रुपए और जुलाई में 58 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।
पूरे साल के रुझान पर नजर डालें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में घरेलू सिलेंडर 856.50 रुपए में ही उपलब्ध रहेगा। राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रियायती दर पर सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है।

Comment List