कांग्रेस ने अरावली पर किया बनावटी व सजावटी प्रदर्शन : कांग्रेस राज में हावी था खनन माफिया, गोदारा ने डोटासरा को दी झूठ न बोलने की सलाह
अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई कर लगाम लगाई है
कांग्रेस के राज में तो खनन माफिया हावी था, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई कर लगाम लगाई है।
जयपुर। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को झूठ न बोलने की सलाह दी है और अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को दिखावटी, बनावटी और सजावटी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में तो खनन माफिया हावी था, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई कर लगाम लगाई है।
गोदारा ने कहा है कि वर्ष 2002 और 2009 में अरावली की परिभाषा बदलने वाली कांग्रेस थी। इनके नेता आज प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का स्वांग रच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लीडरशिप में अरावली के संरक्षण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सचेत सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के पिछले शासन में अवैध खनन का रिकॉर्ड बना था। कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा है कि डबल इंजन सरकार ने अवैध खनन और भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही की है। 19 हजार से ज्यादा वाहनों और मशीनों को जब्त किया है। दो हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई है और 1100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Comment List