खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे
मुख्य सचेतक रफीक खान और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी फसल नुकसान के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा।
जयपुर। कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को अतिवृष्टि के कारण फसल खराब होने और किसानों को नुकसान के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर उन्हें रोक दिया। काफी देर बाद बहस के बाद कांग्रेस विधायक हाथों में खराब फसल और सरकार विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल परिसर में पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए जूली ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
प्रदेश में भारी बारिश से फसलें चौपट हो गई। लोगों को जानमाल का नुकसान हुआ, लेकिन सरकार ने राहत देने के कोई प्रयास नहीं किए। सरकार किसानों के मुद्दे पर काम नहीं करना चाहती। कांग्रेस प्रदेश के किसान के साथ खड़ी है और उनको सहायता दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाकर रहेंगे। मुख्य सचेतक रफीक खान और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी फसल नुकसान के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा।

Comment List