कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्पीकर पर लगाए आरोप : डोटासरा ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा 

कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए माहौल बनाना चाहती है

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्पीकर पर लगाए आरोप : डोटासरा ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा 

गोविन्द सिंह डोटासरा के प्राक्कलन कमेटी से इस्तीफा देने की बात पर कहा कि बीते सत्र में उन्होंने आसन को लेकर अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ख के सदस्य पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रजातंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय पद की गरिमा के विपरीत और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है। विधानसभा स्पीकर के हालिया निर्णय संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ और पूर्णत: पक्षपातपूर्ण प्रवृत्तियों को उजागर करते हैं। समितियां सिर्फ  सत्ता पक्ष की मोहर नहीं होतीं, इनमें संतुलित संवाद और निगरानी की भूमिका अहम होती है। 

कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया को हाल ही में विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन 15 दिन के भीतर उन्हें हटा दिया गया। स्पीकर का यह रवैया स्तब्ध करने वाला है, क्योंकि संभवत: ऐसी समितियों के अध्यक्ष न्यूनतम एक वर्ष के लिए होते हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब पक्षपात निर्णय देखने को मिला हो। हाल ही में हाईकोर्ट ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की तीन साल की सजा को बरकरार रखा। नियमों के मुताबिक दो साल से अधिक की सजा होते ही विधायक और सांसद जनप्रतिनिधि खुद निलंबित माने जाते हैं, लेकिन इस मामले में विपक्ष की ओर से स्पीकर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कंवरलाल मीणा की सदस्यता को रद्द नहीं किया गया। ऐसे अनेक निर्णय हैं जो स्पीकर पर दबाव में काम करने और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। स्पीकर से अपेक्षा है कि संविधान की शपथ को सर्वोच्च मानकर न्यायसंगत निर्णय करें। 

सदन ने देवनानी को अधिकार दिए, डोटासरा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तीफा दे रहे: गर्ग 
कांगे्स के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के विधानसभा की कमेटी से इस्तीफा दिए जाने और कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया को कमेटी से हटाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर लगा गए आरोपों को लेकर सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पलटवार किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि मैंने ही सत्र में कमेटियों के गठन का सदन में प्रस्ताव रखा था। तब सदन में कमेटियों के गठन का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए गए थे। उन्होंने अब कमेटियों का पुर्नगठन किया है। इसके आधार पर उन्होंने कमेटियां बनाई है। किसी भी सरकार हो, हर साल ऐसा होता है। कांग्रेस के विधायक नरेन्द्र बुडानिया को हटाने के आरोप कांग्रेस लगा रहे हैं। जबकि कमेटी बदली गई है।  यह कोई खास बात नहीं है। कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए माहौल बनाना चाहती है।

गोविन्द सिंह डोटासरा के प्राक्कलन कमेटी से इस्तीफा देने की बात पर कहा कि बीते सत्र में उन्होंने आसन को लेकर अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। माफी मांगने से इंकार किया था। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उनकी जगह माफी मांगी। उनकी क्षमायाचना को आज तक मन से स्वीकार नहीं किया है। इसके बाद डोटासरा सत्र में नहीं आए। उसके बाद कमेटियों की बैठक में भी नहीं आए। अघोषित विधानसभा का बॉयकॉट कर रखा है। अब वे राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस को सुझाव देता हूं कि वे अनावश्यक मुद्दों पर राजनीति ना करें। कांग्रेस को सद्बुद्धी की प्रार्थना भी करता हूं। 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश