कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्पीकर पर लगाए आरोप : डोटासरा ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा 

कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए माहौल बनाना चाहती है

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्पीकर पर लगाए आरोप : डोटासरा ने विधानसभा कमेटी से दिया इस्तीफा 

गोविन्द सिंह डोटासरा के प्राक्कलन कमेटी से इस्तीफा देने की बात पर कहा कि बीते सत्र में उन्होंने आसन को लेकर अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ख के सदस्य पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रजातंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय पद की गरिमा के विपरीत और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है। विधानसभा स्पीकर के हालिया निर्णय संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ और पूर्णत: पक्षपातपूर्ण प्रवृत्तियों को उजागर करते हैं। समितियां सिर्फ  सत्ता पक्ष की मोहर नहीं होतीं, इनमें संतुलित संवाद और निगरानी की भूमिका अहम होती है। 

कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया को हाल ही में विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन 15 दिन के भीतर उन्हें हटा दिया गया। स्पीकर का यह रवैया स्तब्ध करने वाला है, क्योंकि संभवत: ऐसी समितियों के अध्यक्ष न्यूनतम एक वर्ष के लिए होते हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब पक्षपात निर्णय देखने को मिला हो। हाल ही में हाईकोर्ट ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की तीन साल की सजा को बरकरार रखा। नियमों के मुताबिक दो साल से अधिक की सजा होते ही विधायक और सांसद जनप्रतिनिधि खुद निलंबित माने जाते हैं, लेकिन इस मामले में विपक्ष की ओर से स्पीकर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कंवरलाल मीणा की सदस्यता को रद्द नहीं किया गया। ऐसे अनेक निर्णय हैं जो स्पीकर पर दबाव में काम करने और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। स्पीकर से अपेक्षा है कि संविधान की शपथ को सर्वोच्च मानकर न्यायसंगत निर्णय करें। 

सदन ने देवनानी को अधिकार दिए, डोटासरा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तीफा दे रहे: गर्ग 
कांगे्स के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के विधानसभा की कमेटी से इस्तीफा दिए जाने और कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया को कमेटी से हटाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर लगा गए आरोपों को लेकर सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पलटवार किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि मैंने ही सत्र में कमेटियों के गठन का सदन में प्रस्ताव रखा था। तब सदन में कमेटियों के गठन का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए गए थे। उन्होंने अब कमेटियों का पुर्नगठन किया है। इसके आधार पर उन्होंने कमेटियां बनाई है। किसी भी सरकार हो, हर साल ऐसा होता है। कांग्रेस के विधायक नरेन्द्र बुडानिया को हटाने के आरोप कांग्रेस लगा रहे हैं। जबकि कमेटी बदली गई है।  यह कोई खास बात नहीं है। कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए माहौल बनाना चाहती है।

गोविन्द सिंह डोटासरा के प्राक्कलन कमेटी से इस्तीफा देने की बात पर कहा कि बीते सत्र में उन्होंने आसन को लेकर अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। माफी मांगने से इंकार किया था। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उनकी जगह माफी मांगी। उनकी क्षमायाचना को आज तक मन से स्वीकार नहीं किया है। इसके बाद डोटासरा सत्र में नहीं आए। उसके बाद कमेटियों की बैठक में भी नहीं आए। अघोषित विधानसभा का बॉयकॉट कर रखा है। अब वे राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस को सुझाव देता हूं कि वे अनावश्यक मुद्दों पर राजनीति ना करें। कांग्रेस को सद्बुद्धी की प्रार्थना भी करता हूं। 

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई