राजस्थान के युवाओं को भी ऑनलाइन आवेदन का मौका : कुशल वक्ता-प्रवक्ता खोज के लिए कांग्रेस का टैलेंट हंट प्रोग्राम शुरू
कार्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त
प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख सुमित भगासरा ने बताया कि आवेदनकर्ता को अपना पूरा बायोडाटा, कांग्रेस की संस्कृति, रीति नीति, और पार्टी से जुड़ाव की पूरी जानकारी देनी होगी।
जयपुर। भाजपा से राजनीतिक मंचों पर टक्कर लेने के लिए कुशल प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रही कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस टैलेंट सर्च कार्यक्रम चलाया है। पहले यह कार्यक्रम कांग्रेस ने एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के लिए चलाया था। कुशल वक्ता और प्रवक्ता के लिए 25 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें राजस्थान के युवाओं को भी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। कांग्रेस के कुशल वक्ता और प्रवक्ताओं की खोज के इस कार्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि चार अगस्त है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी कांग्रेस ने सर्कुलर जारी कर प्रोग्राम में सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख सुमित भगासरा ने बताया कि आवेदनकर्ता को अपना पूरा बायोडाटा, कांग्रेस की संस्कृति, रीति नीति, और पार्टी से जुड़ाव की पूरी जानकारी देनी होगी। आवेदन करने के लिए एक क्यूआर कोड और लिंक दिया गया है। एक कमेटी आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी और उम्मीदवारों का चयन विचारों क स्पष्टता, कांग्रेस के मूल्यों से जुड़ाव और मीडिया क्षमता के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 15 अगस्त को जारी होगी। इसके बाद 20 अगस्त को इनके लिए राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग कैंप होगा। भगासरा का कहना है कि कार्यक्रम में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

Comment List