पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, पहले ही हो चुका था सस्पेंड
सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट
24.png)
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट
एसीपी अशोक नगर बालाराम चौधरी ने बताया कि कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से छह पुलिस अधिकारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इस संबंध में हरजी खटीक ने विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पहले ही हो चुका था सस्पेंड
घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया था। वह लाइन में ड्यूटी कर रहा था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
नशे में होने की दी दलील
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नशे की हालत में यह वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने ऐसा किस उद्देश्य से किया और क्या इसके पीछे कोई और कारण था।
पहले भी शिकायतें दर्ज
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अनुशासनहीनता और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि कहीं उसने किसी साजिश या व्यक्तिगत रंजिश के चलते यह बयान तो नहीं दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List