पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, पहले ही हो चुका था सस्पेंड

सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट

पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, पहले ही हो चुका था सस्पेंड

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को विधायकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट
एसीपी अशोक नगर बालाराम चौधरी ने बताया कि कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से छह पुलिस अधिकारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इस संबंध में हरजी खटीक ने विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पहले ही हो चुका था सस्पेंड
घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया था। वह लाइन में ड्यूटी कर रहा था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

नशे में होने की दी दलील
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नशे की हालत में यह वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने ऐसा किस उद्देश्य से किया और क्या इसके पीछे कोई और कारण था।

Read More अव्यवस्था : शिक्षा का पता नहीं लेकिन बीमारियां जरूर बांट रहे सरकारी स्कूल 

पहले भी शिकायतें दर्ज
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अनुशासनहीनता और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि कहीं उसने किसी साजिश या व्यक्तिगत रंजिश के चलते यह बयान तो नहीं दिया।

Read More लापता अपनों की आस में डूबी आंखें : बेटों से ज्यादा बेटियां गुमशुदा, आंकड़े बयां कर रहे कहानी खौफजदा, राजस्थान में हर रोज 20 बच्चे हो रहे हैं गुम, इनमें 17 बेटियां 

Post Comment

Comment List

Latest News

तैयार हो जाएं शुरू हो गई भयंकर गर्मी : मार्च में ही गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, यूपी-बिहार वालों का भी बुरा हाल तैयार हो जाएं शुरू हो गई भयंकर गर्मी : मार्च में ही गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, यूपी-बिहार वालों का भी बुरा हाल
आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से...
कंडक्टर भर्ती : 500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
बयान दर्ज कराने आए आईपीएस ने न्यायिक अधिकारी से अभद्रता, कोर्ट ने दो घंटे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
सावधान : बैंक खाते में पैसा जमा होने का फर्जी एसएमएस भेज साइबर धोखाधड़ी कर रहे हैं ठग
अमेरिका में दक्षिणी राज्यों में विकराल हो रही जंगल की आग : लोगों को इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया, आग से कई घर जले
मालवीय नगर में खुले आम हो रहा है अवैध निर्माण, शिकायत पर निगम उपायुक्त ने की सिर्फ कागजी कार्रवाई
लापता अपनों की आस में डूबी आंखें : बेटों से ज्यादा बेटियां गुमशुदा, आंकड़े बयां कर रहे कहानी खौफजदा, राजस्थान में हर रोज 20 बच्चे हो रहे हैं गुम, इनमें 17 बेटियां