हवाई यातायात पर लगातार घने कोहरे का असर : लखनऊ जा रही इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, यात्रियों की बढ़ रही परेशानी
फ्लाइट सुबह 5:25 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी
उत्तर भारत में घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर लगातार देखने को मिल रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते मंगलवार को एक इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। फ्लायनास एयरलाइंस की यह फ्लाइट सऊदी अरब के दमाम से लखनऊ जा रही थी।
जयपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर लगातार देखने को मिल रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते मंगलवार को एक इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। फ्लायनास एयरलाइंस की यह फ्लाइट सऊदी अरब के दमाम से लखनऊ जा रही थी। लखनऊ एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाने और दृश्यता बेहद कम होने की सूचना मिलने के बाद पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करने का निर्णय लिया। फ्लाइट सुबह करीब 5:25 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी।
हालांकि डायवर्जन के दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा और उन्हें लगभग दो घंटे तक विमान के अंदर ही इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइन की ओर से यात्रियों को आवश्यक जानकारी और सहयोग दिया गया। लखनऊ में मौसम और दृश्यता में सुधार होने के बाद फ्लायनास की यह इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर से पुनः लखनऊ के लिए रवाना हुई। कोहरे के कारण लगातार हो रहे फ्लाइट डायवर्जन से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।

Comment List