सहकार एवं रोजगार उत्सव : अमित शाह आज दादिया में देंगे कई सौगातें- आठ हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की होगी लॉन्चिंग
केन्द्रीय मंत्री शाह विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे।
जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर दौरे पर आएंगे। राजधानी के दादिया में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम में शाह प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में गृह मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चैक वितरण तथा सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह 12 बजे जयपुर पहुंचने के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल दादिया के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही भोजन के दौरान संगठन को लेकर भी प्रदेश भाजपा नेताओं से फीडबैक लेंगे। शाह का शाम को चार बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री ने दादिया में किया सभा स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम दादिया में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार आमजन से संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है। अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इससे पहले सीएम ने सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए आमजन के आगमन और प्रस्थान मागोंर् तथा सहकारिता से संबंधित प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, सांसद मदन राठौड़, सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
शाह करेंगे 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण
केन्द्रीय मंत्री शाह विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे। साथ ही गोपाल के्रडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपए का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण करने के साथ ही श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी करेंगे। इस दौरान शाह की ओर से थानों, सशस्त्र बलों, ट्रूप कैरियर तथा प्रशिक्षण के लिए 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया जाएगा।
युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

Comment List