अतिक्रमणों पर निगम का चला पीला पंजा
करीब 70 हजार जुर्माना वसूला, हेरिटेज और ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने की संयुक्त कार्रवाई
निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि जयपुर जंक्शन के बाहर मुख्य सड़क पर सिविल लाइन जोन एवं सतर्कता शाखा ने संयुक्त कार्रवाई की।
जयपुर। शहर की प्रमुख सड़कों, तिराहे, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 12 ट्रक सामान जब्त करने के साथ ही करीब 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि जयपुर जंक्शन के बाहर मुख्य सड़क पर सिविल लाइन जोन एवं सतर्कता शाखा ने संयुक्त कार्रवाई की। सतर्कता उपायुक्त पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दुकानों के बाहर सड़क और फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया। इसके साथ ही जिन दुकानों के बाहर गंदगी पाई गई और डस्टबिन नहीं थे, उन पर कार्रवाई करते हुए 49 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल करने के साथ ही पांच ट्रक सामान भी जब्त किया गया।
निगम ग्रेटर ने जब्त किया सात ट्रक सामान: निगम ग्रेटर के सतर्कता उपायुक्त अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सतर्कता शाखा ने महिला आयोग गांधी नगर, महाराणा प्रताप मार्ग, अम्बेडकर नगर, जेके लॉन हॉस्पिटल एवं बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए सात ट्रक सामान जब्त किया। इसके साथ ही मौके पर बीस हजार रुपए से अधिक जुर्माना भी वसूल किया गया।

Comment List