सीपी जोशी ने बिरला को लिखा पत्र : राहुल गांधी का पासपोर्ट निरस्त करने की मांग

विशुद्व रूप से देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आता है

सीपी जोशी ने बिरला को लिखा पत्र : राहुल गांधी का पासपोर्ट निरस्त करने की मांग

विदेश में एक जिम्मेदार भारतीय के तौर पर सही नहीं हैं। यह राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्व रूप से देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आता है। 

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ लोकसभा के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पासपोर्ट निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बिरला से पत्र में कहा है कि विदेश में जाकर देश विरोधी बयान देने वाले, अस्थिरता पैदा करने वाले और देश की छवि को खराब करने वाला व्यक्ति का देश के नेता प्रतिपक्ष पर रहना देश की सुरक्षा को खतरा है। उनकी गतिविधियों से स्पष्ट है कि वे देश विरोधी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। उनके बयान विदेश में एक जिम्मेदार भारतीय के तौर पर सही नहीं हैं। यह राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्व रूप से देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आता है। 

देश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर असर पड़ता है। सिख समुदाय को लेकर विदेश में गलत बयान, अमेरिका में खालिस्तानी, अलगाववादियों के एजेंडे को मजबूत करने की उनकी गतिविधियां, देश के उद्योगपतियों के खिलाफ मुहिम चलाना उनकी संदिग्ध गतिविधियों को बताता है। भारत को निशाना बनाने वाली विदेशी कंपनियों के साथ बैठक करना, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास, समाज को बांटने की कोशिश, कर रहे हैं। ऐसे बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं माना जा सकता है। उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से भी इस्तीफा देना चाहिए। अन्यथा उनका पासपोर्ट रद्द किया जाए ताकि वे विदेश में भारत विरोधी एजेंडे नहीं चला सकें। 
संसद की सदस्यता भी रद्द हो : गोठवाल
प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने जोशी की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि राहुल का पासपोर्ट ही नहीं उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द करनी चाहिए। वे विदेश जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करने के योग्य नहीं है। उनके बयानों और गतिविधियों को देखते हुए तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से भी हटा देना चाहिए। 

 

Tags: letter

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके