गोविंद देवजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
हर कोई श्रीकृष्ण के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहता था
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा
जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से भगवान के दर्शन किए। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का रेल-सा लग गया था, हर कोई श्रीकृष्ण के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहता था।
दोपहर 2 से 4 बजे तक पट बंद रहने के कारण मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने वहीं भजन-कीर्तन प्रारंभ कर दिया। ढोल, मंजीरे और झांझ की मधुर ध्वनियों के बीच भक्त श्रीकृष्ण के भजनों में झूमते रहे। वातावरण “राधे-राधे” और “गोविंद जय जय गोपाल जय जय” के जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर प्रांगण भक्ति रस में सराबोर दिखाई दिया।
भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी असुविधा का सामना भी करना पड़ा। दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगनी पड़ीं और गर्मी के कारण कई स्थानों पर अव्यवस्था की स्थिति भी बनी। मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया, जिन्होंने भक्तों को कतार में खड़ा कर दर्शन कराने में मदद की।
मंदिर परिसर और आस-पास की गलियां भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रहीं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रीकृष्ण के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित करने पहुंचे। जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आते ही मंदिर परिसर का माहौल पूरी तरह कृष्णमय हो गया है। श्रद्धालु इस अवसर को जीवन का सौभाग्य मानते हुए भक्ति में डूबे नजर आए।

Comment List