सीएस सुधांश पंत ने राइजिंग-राजस्थान समिट की तैयारियों का जायजा लिया
समिट आयोजन में मुख्य अतिथि से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की।
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अगले महीने जयपुर में आयोजित होने वाली राइजिंग-राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लिया। पंत तैयारियों का जायजा लेने जेईसीसी पहुंचे। आयोजन और इसकी सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। पंत ने इस मौके पर अफसरों से कहा कि आयोजन में अब तकरीबन एक महीना ही बचा है। सरकार के इस सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आयोजन को सफल बनाकर गौरन्वावित महसूस करें। सभी विभाग और सरकार के अन्य सहयोगी संगठनों को आयोजन के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। पंत ने मौके पर ही आयोजन स्थल के ले आउट, जेईसीसी में ट्रेफिक और पार्किंग मैनेजमेंट, प्रोटोकॉल, एस्कॉर्ट व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की अफसरों से रिपोर्ट मांगी।
समिट आयोजन में मुख्य अतिथि से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की। आयोजन में शामिल होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स और संभावित निवेशकों की मौजूदगी के मद्देनजर जयपुर को अपने बेहतरीन स्वरूप में पेश करने के महत्व पर भी पंत ने जोर दिया। इस दौरान डीजीपी यूआर साहू, एसीएस गृह आनंद कुमार, डीजी इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा, जयपुर कलक्टर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

Comment List