वैन की टक्कर से डिप्टी सीएम बैरवा के सुरक्षाकर्मी की मौत : दूसरा घायल, हादसे के बाद एसएमएस अस्पताल पहुंचे बैरवा
सोडाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उन्हें टक्कर मार दी
हादसे की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
जयपुर। सदर इलाके के अजमेर रोड स्थित नाटाणियों का चौराहा पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम में तैनात दो जवान बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामवतार बुनकर (53) निवासी रतनपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल हुए पुलिस के दूसरे जवान मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का मंगलवार को भरतपुर दौरा प्रस्तावित था। इस दौरे में दोनों जवानों को भी साथ जाना था। करीब साढ़े आठ बजे नाटाणियों का चौराहा पार करते समय सोडाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वैन चालक कुछ दूर तक वाहन लेकर गया लेकिन फिर वापस आया और दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मिले वैन के नंबरों के आधार पर जांच करते हुए सी-स्कीम क्षेत्र में खड़ी वैन को जब्त कर लिया है। अब पुलिस वाहन मालिक और चालक की तलाश में जुटी है।

Comment List