डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोली- कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता
डिप्टी सीएम बनी दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे प्रदेश की डिप्टी सीएम बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व की आभारी हूं।
जयपुर। डिप्टी सीएम बनी दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे प्रदेश की डिप्टी सीएम बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व की आभारी हूं। पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। सवाई माधोपुर में विधायक, राजसमंद में सांसद रहते हुए जनता का जो स्रेह और सम्मान मिला है उससे हमेशा अभिभूत रही हूं। राजसमंद की आठों विधानसभा क्षेत्रों में मोदी सरकार ने खूब विकास कार्य करवाए। अब पूरे प्रदेश के विकास के साथ ही व्यवस्था को दुरूस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
बधाई देने उमड़े समर्थक: दीया कुमारी को डिप्टी सीएम की बधाई देने बड़ी संख्या में उनके समर्थक बुधवार को उनके सिविल लाइन स्थित कार्यालय पहुंचे। दिनभर वे उनके बीच रहीं। उनसे बधाइयां ली। वहीं सुबह की शुरुआत उन्होंने मोतीडंूगरी गणेश मंदिर, चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर और जयपुर के आराध्यदेव गोविन्ददेवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर की।
Comment List