महिलाओं के मानवाधिकार विषय पर हुआ संवाद
समाज भी पाप का भागी है
महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर मौन रहने वाला समाज भी पाप का भागी है। राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. कुमारी जैन ने वैश्विक परिदृश्य में महिला अधिकारों को लेकर बने कानूनों और भारतीय समाज में व्याप्त अवधारणा व समाज की समस्याओं पर विचार रखे।
जयपुर। राजस्थान महाविद्यालय के सभागार में राजस्थान यूनिसर्विटी वुमन्स एसोसियेशन (रूवा) के सहयोग से महिलाओं के मानवाधिकार विषय पर युवा संवाद और व्याख्यान हुआ। इसमें मुख्य वक्ता प्रो. दमयंती गुप्ता ने कहा कि युवाओं को महिला सरोकारों के संबंध में मुखरित होने की आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर मौन रहने वाला समाज भी पाप का भागी है। राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. कुमारी जैन ने वैश्विक परिदृश्य में महिला अधिकारों को लेकर बने कानूनों और भारतीय समाज में व्याप्त अवधारणा व समाज की समस्याओं पर विचार रखे।
कार्यक्रम के शुरुआत में प्रो. आरएन शर्मा ने आधुनिक तकनीक के दुरुपयोग से युवाओं को सावधान किया। इस मौके पर रूवा की महासचिव डॉ. निक्की चतुर्वेदी, प्राचार्य प्रो. एसएल शर्मा, प्रो. प्रेरणा पुरी, डॉ. मीना रानी, प्रो. अनिल कुमार भारद्वाज, डॉ. सुधीर कुमार शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह और डॉ. महेश कुमार दायमा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

Comment List