गुलाबी नगरी के बाजारों में रंगीन रोशनी और दीपों की झिलमिलाहट, विदेशी मेहमानों को लुभाती है दीपावली 

लक्ष्मी पूजा की परंपरा से भी होंगे रूबरू

गुलाबी नगरी के बाजारों में रंगीन रोशनी और दीपों की झिलमिलाहट, विदेशी मेहमानों को लुभाती है दीपावली 

गुलाबी नगरी जयपुर दीपों के पर्व दीपावली की चमक से जगमगाने लगी। जौहरी बाजार, चांदपोल, किशनपोल और बापू बाजार जैसे बाजार रंगीन लाइटों तथा विभिन्न डिजाइनों से सजने शुरू। विदेशी पर्यटक भी इस पारंपरिक उल्लास में खोए नजर आएंगे। अपनी कला, संस्कृति और स्वाद के कारण पर्यटकों को यादगार अनुभव। ट्रैवल कंपनियों ने दीपावली पर स्पेशल फेस्टिव पैकेज तैयार किए। पर्यटक दीपावली पर स्थानीय परिवारों के साथ लक्ष्मी पूजन का अनुभव भी लेंगे।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर दीपों के पर्व दीपावली की चमक से जगमगाने लगी है। जौहरी बाजार, चांदपोल, किशनपोल और बापू बाजार जैसे बाजार रंगीन लाइटों तथा विभिन्न डिजाइनों से सजने शुरू हो गए हैं। हर गली और चौक पर रोशनी की ऐसी बहार है कि मानों पूरा शहर सोने की परत चढ़ रही हो। स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी इस पारंपरिक उल्लास में खोए नजर आएंगे। दीपावली में जयपुर न केवल खरीदारी के लिए अच्छी जगह बन जाता है, बल्कि अपनी कला, संस्कृति और स्वाद के कारण पर्यटकों को यादगार अनुभव भी देता है। इसी को देखते हुए कई टूर और ट्रैवल कंपनियों ने दीपावली पर स्पेशल फेस्टिव पैकेज तैयार किए हैं। इनमें पर्यटकों को बाजारों की सैर, व्यंजन बनाना सीखने का अवसर, दीप सजावट देखने और पारंपरिक पूजा में भाग लेने का मौका दिया जाता है।

लक्ष्मी पूजा की परंपरा से भी होंगे रूबरू
दीपावली पर खासतौर पर यूके, अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा और इटली से पर्यटक जयपुर की सजावट, आतिशबाजी और लोक-संगीत कार्यक्रम देखने के लिए आते हैं। कई पर्यटक दीपावली पर स्थानीय परिवारों के साथ लक्ष्मी पूजन का अनुभव भी लेंगे। वे यहां दीये जलाने के साथ-साथ पटाखे भी छोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर भी मिलता है। 

सांस्कृतिक मेलजोल का मिलता है अवसर 
पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक का कहना है कि विशेषकर दीपावली मनाने के लिए भी विदेशी मेहमान जयपुर आते हैं। वे स्थानीय लोगों के घर जाकर वे यहां के आतिथ्य का अनुभव लेते हैं। जहां स्वागत, पूजा, दीये जलाना और पारंपरिक उपहार देना उत्सव का हिस्सा होता है। इस एक दिन (दीपावली के दिन के लिए) के अनुभव के लिए ट्रैवल कंपनियां पर्यटकों को 3500 से 6500 तक के विशेष पैकेज उपलब्ध करा रही हैं। दीपों के इस त्योहार में जयपुर की रौनक न केवल शहरवासियों, बल्कि विदेशी पर्यटकों के दिलों को भी रोशनी से भर देती है। जहां परंपरा, आतिथ्य और आनंद का अनोखा संगम हर वर्ष नए रंग बिखेरता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
सर्वे में बिल्डिंग बायलॉज, नियमों का उल्लंघन एवं निर्धारित ऊंचाई तथा आवासयी बिल्डिंगों में पार्किंग सुविधा का परीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद