गुलाबी नगरी के बाजारों में रंगीन रोशनी और दीपों की झिलमिलाहट, विदेशी मेहमानों को लुभाती है दीपावली 

लक्ष्मी पूजा की परंपरा से भी होंगे रूबरू

गुलाबी नगरी के बाजारों में रंगीन रोशनी और दीपों की झिलमिलाहट, विदेशी मेहमानों को लुभाती है दीपावली 

गुलाबी नगरी जयपुर दीपों के पर्व दीपावली की चमक से जगमगाने लगी। जौहरी बाजार, चांदपोल, किशनपोल और बापू बाजार जैसे बाजार रंगीन लाइटों तथा विभिन्न डिजाइनों से सजने शुरू। विदेशी पर्यटक भी इस पारंपरिक उल्लास में खोए नजर आएंगे। अपनी कला, संस्कृति और स्वाद के कारण पर्यटकों को यादगार अनुभव। ट्रैवल कंपनियों ने दीपावली पर स्पेशल फेस्टिव पैकेज तैयार किए। पर्यटक दीपावली पर स्थानीय परिवारों के साथ लक्ष्मी पूजन का अनुभव भी लेंगे।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर दीपों के पर्व दीपावली की चमक से जगमगाने लगी है। जौहरी बाजार, चांदपोल, किशनपोल और बापू बाजार जैसे बाजार रंगीन लाइटों तथा विभिन्न डिजाइनों से सजने शुरू हो गए हैं। हर गली और चौक पर रोशनी की ऐसी बहार है कि मानों पूरा शहर सोने की परत चढ़ रही हो। स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी इस पारंपरिक उल्लास में खोए नजर आएंगे। दीपावली में जयपुर न केवल खरीदारी के लिए अच्छी जगह बन जाता है, बल्कि अपनी कला, संस्कृति और स्वाद के कारण पर्यटकों को यादगार अनुभव भी देता है। इसी को देखते हुए कई टूर और ट्रैवल कंपनियों ने दीपावली पर स्पेशल फेस्टिव पैकेज तैयार किए हैं। इनमें पर्यटकों को बाजारों की सैर, व्यंजन बनाना सीखने का अवसर, दीप सजावट देखने और पारंपरिक पूजा में भाग लेने का मौका दिया जाता है।

लक्ष्मी पूजा की परंपरा से भी होंगे रूबरू
दीपावली पर खासतौर पर यूके, अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा और इटली से पर्यटक जयपुर की सजावट, आतिशबाजी और लोक-संगीत कार्यक्रम देखने के लिए आते हैं। कई पर्यटक दीपावली पर स्थानीय परिवारों के साथ लक्ष्मी पूजन का अनुभव भी लेंगे। वे यहां दीये जलाने के साथ-साथ पटाखे भी छोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर भी मिलता है। 

सांस्कृतिक मेलजोल का मिलता है अवसर 
पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक का कहना है कि विशेषकर दीपावली मनाने के लिए भी विदेशी मेहमान जयपुर आते हैं। वे स्थानीय लोगों के घर जाकर वे यहां के आतिथ्य का अनुभव लेते हैं। जहां स्वागत, पूजा, दीये जलाना और पारंपरिक उपहार देना उत्सव का हिस्सा होता है। इस एक दिन (दीपावली के दिन के लिए) के अनुभव के लिए ट्रैवल कंपनियां पर्यटकों को 3500 से 6500 तक के विशेष पैकेज उपलब्ध करा रही हैं। दीपों के इस त्योहार में जयपुर की रौनक न केवल शहरवासियों, बल्कि विदेशी पर्यटकों के दिलों को भी रोशनी से भर देती है। जहां परंपरा, आतिथ्य और आनंद का अनोखा संगम हर वर्ष नए रंग बिखेरता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा...
सरकार के पास संसद में काम नहीं : बुला रही छोटे सत्र, जयराम रमेश ने कहा- शीतकालीन सत्र में देरी के साथ काम के दिनों में की कटौती 
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना : उत्तराखंड को बना दिया भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला, कहा- जंगल कटान और भूस्खलन की समस्याओं से जूझ रहा प्रदेश 
विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास में एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, गैंग्स के बीच चली थी खूनी गैंगवार
घरेलू विवाद बना मौत की वजह : कहासुनी के बाद पत्नी ने मूसल-सिलबट्टे से किए पति पर ताबड़तोड़ वार, ले ली जान
कार्तिक स्नान व्रतियों का गोविंद देव मंदिर में होगा सम्मान, निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ अर्पित कर सकेंगे आहुतियां
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत