दिया कुमारी ने भजनलाल को लिखा पत्र, कहा - आरएएस 2023 के अंतिम परिणाम के बाद हो आरएएस की परीक्षा
परीक्षा को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस परीक्षा 2024 को आरएएस परीक्षा 2023 की परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी होने के बाद आयोजित करने की मांग की है।
जयपुर। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस परीक्षा 2024 को आरएएस परीक्षा 2023 की परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी होने के बाद आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है की आर.ए.एस 2024 की मुख्य परीक्षा के अभ्यार्थियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मेरे संज्ञान में यह लाया गया है कि आर. ए. एस. 2023 के साक्षात्कार अभी चल रहे हैं और इसी दौरान दिनांक 17 एवं 18 जून 2025 को आर.ए.एस 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है।
भारत - पाक की तनावपूर्ण परिस्थितियों ने भी इन अभ्यार्थियों की तैयारियों को प्रभावित किया है। इसलिए परीक्षा को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाए

Comment List