किसी के सत्कर्म में बाधा मत डालो उसमें भागीदार बनो : प्रदीप मिश्रा

शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन उमड़े श्रद्धालु

किसी के सत्कर्म में बाधा मत डालो उसमें भागीदार बनो : प्रदीप मिश्रा

उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं।

जयपुर। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शिव किसी विशेष पूजा या जाप के मोहताज नहीं हैं वे भाव के भूखे होते हैं और जैसी भावना से उन्हें पुकारा जाए वो वैसा ही स्वीकार करते हैं। मिश्रा सोमवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं। शुरुआत घर के पास बने मंदिरों से करनी चाहिए। जब तक मन में भाव नहीं होगा तीर्थ भी केवल यात्रा बनकर रह जाएंगे। 

शिव का जीवन सिखाता है, परिवार के साथ रहकर भी साधना संभव
मिश्रा ने कहा कि शिवजी का परिवार कभी अलग नहीं हुआ। उन्होंने न पत्नी को छोड़ा, न बच्चों को न अपना घर। हमसे भी यही अपेक्षा है कि परिवार को साथ रखकर साधना करें। व्यासपीठ कभी यह नहीं कहती कि घर-परिवार छोड़कर चले जाओ। उन्होंने कहा कि पति अगर नारायण बनकर रहेगा तो पत्नी लक्ष्मी बनकर साथ निभाएगी। गुस्सा बाहर छोड़ो, घर में प्रेम से रहो। शिवजी ने अपने सिर पर गंगा को धारण किया ताकि मन शांत रहे। आज की भागदौड़ में शिव से यही सीख लेनी चाहिए।

शिव का नाम पहले लो, दुख आएगा ही नहीं
 मिश्रा ने कहा कि हमारी आदत है कि दुख आने पर ही भगवान को याद करते हैं। जैसे कोरोना आया तो वैक्सीन लगवाइ, वैसे ही दुखों से पहले शिव का नाम लेना शुरू कर दो, तब तकलीफ आएगी ही नहीं। उन्होंने बताया कि रिश्तों में जब शंका आती है, तब दूरियां बढ़ती हैं। आज पति-पत्नी या परिवार में अगर शंका आ जाए तो संबंध टूटने में देर नहीं लगती। शंका से पहले विश्वास जरूरी है।

पुलिस ने जब्त किए फर्जी कार्ड और पास
विद्याधर नगर आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा एवं सचिव अनिल संत ने बताया कि कथा स्थल पर बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने और व्यवस्थाएं सही करने के लिए रविवार से आयोजकों और पुलिस को एंट्री पास सिस्टम लागू करना पड़ा, लेकिन कथा को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता रही कि कुछ लोगों ने फ र्जी पास छपवाकर बांट दिए। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गेट पर आने वाले पास धारकों की जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम आरती में शामिल हुए।

Read More नीरजा मोदी स्कूल में बच्ची के सुसाइड का मामला : जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता होने के पोस्टर, पूरे शहर में लगाने की दी चेतावनी

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई