किसी के सत्कर्म में बाधा मत डालो उसमें भागीदार बनो : प्रदीप मिश्रा

शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन उमड़े श्रद्धालु

किसी के सत्कर्म में बाधा मत डालो उसमें भागीदार बनो : प्रदीप मिश्रा

उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं।

जयपुर। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शिव किसी विशेष पूजा या जाप के मोहताज नहीं हैं वे भाव के भूखे होते हैं और जैसी भावना से उन्हें पुकारा जाए वो वैसा ही स्वीकार करते हैं। मिश्रा सोमवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में शिवमहापुराण कथा के पांचवें दिन भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं। शुरुआत घर के पास बने मंदिरों से करनी चाहिए। जब तक मन में भाव नहीं होगा तीर्थ भी केवल यात्रा बनकर रह जाएंगे। 

शिव का जीवन सिखाता है, परिवार के साथ रहकर भी साधना संभव
मिश्रा ने कहा कि शिवजी का परिवार कभी अलग नहीं हुआ। उन्होंने न पत्नी को छोड़ा, न बच्चों को न अपना घर। हमसे भी यही अपेक्षा है कि परिवार को साथ रखकर साधना करें। व्यासपीठ कभी यह नहीं कहती कि घर-परिवार छोड़कर चले जाओ। उन्होंने कहा कि पति अगर नारायण बनकर रहेगा तो पत्नी लक्ष्मी बनकर साथ निभाएगी। गुस्सा बाहर छोड़ो, घर में प्रेम से रहो। शिवजी ने अपने सिर पर गंगा को धारण किया ताकि मन शांत रहे। आज की भागदौड़ में शिव से यही सीख लेनी चाहिए।

शिव का नाम पहले लो, दुख आएगा ही नहीं
 मिश्रा ने कहा कि हमारी आदत है कि दुख आने पर ही भगवान को याद करते हैं। जैसे कोरोना आया तो वैक्सीन लगवाइ, वैसे ही दुखों से पहले शिव का नाम लेना शुरू कर दो, तब तकलीफ आएगी ही नहीं। उन्होंने बताया कि रिश्तों में जब शंका आती है, तब दूरियां बढ़ती हैं। आज पति-पत्नी या परिवार में अगर शंका आ जाए तो संबंध टूटने में देर नहीं लगती। शंका से पहले विश्वास जरूरी है।

पुलिस ने जब्त किए फर्जी कार्ड और पास
विद्याधर नगर आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा एवं सचिव अनिल संत ने बताया कि कथा स्थल पर बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने और व्यवस्थाएं सही करने के लिए रविवार से आयोजकों और पुलिस को एंट्री पास सिस्टम लागू करना पड़ा, लेकिन कथा को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता रही कि कुछ लोगों ने फ र्जी पास छपवाकर बांट दिए। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गेट पर आने वाले पास धारकों की जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम आरती में शामिल हुए।

Read More पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग , बाल-बाल बचा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश