प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे : डोटासरा
कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प दिलाया
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के कार्यकाल के 5 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर उनका स्वागत किया
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के कार्यकाल के 5 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर उनका स्वागत किया। डोटासरा ने सभी का आभार जताते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
स्वागत के बाद डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 साल के कार्यकाल में हमने लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अच्छे से लड़ा। हमने संगठन का निर्माण किया। अभी संगठन को काम देंगे, जो डेढ़ साल में राजस्थान में सरकार जो कर रही है उस पर हमारी नजर है। संगठन के लोग वॉच कर रहे हैं। सरकार जिस दिन से बनी पर्ची से तब से कोई काम नहीं किया केवल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की। हमारा 6 महीने की समीक्षा की बात कही,उसमें क्या किया यह नहीं बताया। किसी भी डिपार्टमेंट में तनख्वाह देने के भी लाले पड़ रहे हैं ,माफिया हावी है। विधायक बालमुकुंद को के पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठने पर कहा कि जनप्रतिनिधि अलोकतांत्रिक हो चुके हैं। मर्यादाहीन हो चुके हैं। प्यार मोहब्बत की जगह हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कैसे हो कैसे नफरत हो उसकी बात करते है। एक विधायक पहले थानेदार की कुर्सी पर जाकर विधायक बैठ जाता है तो एक भाजपा एमएलए के पैर पकड़ता है। प्रदेश में बारिश से 12 से ज्यादा मौत हो गई। बारिश में कलेक्टर एसपी ट्रैक्टर में सवारी करके ड्रामा कर रहे हैं। सरकार में किसी भी मंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर कोई ट्वीट तक नहीं किया। कैबिनेट में केवल जनता पर कुठाराघात होता है।
नई टाउनशिप पॉलिसी लाए हैं वह जनता को परेशान करने के लिए है। हमने इतने पट्टे दिए आज एक पट्टा नहीं मिल रहा। कोर्ट इनकी रोजाना फजीती कर रहा है मुझे तो डर है कि कहीं मुख्यमंत्री को कोर्ट नहीं बुला ले जो जानबूझकर नए-नए बहाने कर पंचायत और नगर निकाय का चुनाव नहीं करवा रहे हैं। कल कैबिनेट की बैठक में कह रहे है कि आरपीएससी का पुनर्गठन कर दिया, क्या इसे पुनर्गठन कहते हैं 7 मेंबर को 10 मेम्बर बना दिया। पुनर्गठन उनकी योग्यता तय करना, भर्ती पारदर्शिता लाने की बातें जो अध्यक्ष बनेंगे उनके लिए मापदंड निर्धारित करने की बात थी।
आगे से पेपर लीक न हो समय पर तरीके से युवाओं के एग्जाम हो उसकी बात थी आप कह रहे हैं। कांस्टीट्यूशनल संस्था है उसे भंग नहीं किया जा सकता तो फिर पहले क्यों ऐसी बातें की। डोटासरा ने कहा कि मुझे संगठन ने मेरी पार्टी को मजबूत करने का काम दिया है। मैं उसमें लगा हुआ हूं इस संगठन के द्वारा लोगों की दुख दर्द में सहायता करना मदद करना और वोटर लिस्ट के माध्यम से एवं के माध्यम से चोरी करना चाहते हैं चुनाव नहीं करवा कर सरकार की संस्थाओं का दुरुपयोग करना चाहते हैं उनके खिलाफ हम सड़क और सदन में लड़ाई लड़ेंगे और जनता को राहत दिलाने का काम करेंगे।

Comment List