ड्रेनेज सिस्टम होगा मजबूत, बनेगा मेजर कॉ्प्रिरहेंसिव प्लान : जेडीए, नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर तैयार करेंगे योजना
संयुक्त कमेटी का भी होगा गठन:
बरसात के मौसम में शहर को हर साल झेलनी पड़ रही जलभराव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण ने एक अहम और दूरगामी पहल की। अब जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए जेडीए, नगर निगम और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर एक मेजर कॉ्प्रिरहेंसिव प्लान तैयार करेंगे।
जयपुर। बरसात के मौसम में शहर को हर साल झेलनी पड़ रही जलभराव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण ने एक अहम और दूरगामी पहल की है। अब जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए जेडीए, नगर निगम और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर एक मेजर कॉ्प्रिरहेंसिव प्लान तैयार करेंगे।
ड्रेनेज तंत्र मजबूत करने पर चर्चा: इस संबंध में जेडीए के चिंतन सभागार में सोमवार को आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के ड्रेनेज तंत्र की वर्तमान स्थिति, बरसात के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जेडीए आयुक्त महाजन ने बताया कि तीनों विभाग आपसी समन्वय से शहर के लिए एक व्यापक और दीर्घकालिक ड्रेनेज व आपदा प्रबंधन योजना तैयार करेंगे। इस योजना के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष फंड भी गठित किया जाएगा। इस फंड में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीएमएफ) के निर्धारित फंड के साथ-साथ जेडीए और नगर निगम भी वित्तीय योगदान देंगे, जिससे कायार्े में संसाधनों की कमी न रहे।
संयुक्त कमेटी का भी होगा गठन: एक संयुक्त कमेटी भी गठित की जाएगी जो ड्रेनेज परियोजनाओं की योजना, डिजाइन, क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभालेगी। जेडीए आयुक्त महाजन ने बताया कि जेडीए द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सांगानेर और पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण क्षेत्र में ड्रेनेज और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए करीब 250 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

Comment List