जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की कार्रवाई : अंडरगारमेंट में छुपाकर यात्री लाया सोना, पकड़ा गया
फ्लााइट के एक पैसेजर की संदिग्ध मानकर जांच
साउदी अरब से आए एक यात्री ने अंडरगारमेंट में पेस्ट फार्म में लाए 534 ग्राम सोने के साथ राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पकड़ा। इसका बाजार मूल्य करीब 66 लाख रुपए आंका गई है। डीआरआई की टीम ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए रियाद से जयपुर आई फ्लााइट के एक पैसेजर की संदिग्ध मानकर जांच की।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर साउदी अरब से आए एक यात्री ने अंडरगारमेंट में पेस्ट फार्म में लाए 534 ग्राम सोने के साथ राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पकड़ा। इसका बाजार मूल्य करीब 66 लाख रुपए आंका गई है। डीआरआई की टीम ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए रियाद (साउदी अरब) से जयपुर आई फ्लााइट के एक पैसेजर की संदिग्ध मानकर जांच की।
जांच के दौरान डीडवाना कुचामन निवासी यात्री के अंडरवियर में पेस्ट फार्म में छिपाए गए 534 ग्राम सोने को पकड़ा। इसके बाद डीआरआई ने बुधवार को आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि टीम की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह भी एक किलो सोने की जब्ती की थी।

Comment List