स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक गिरफ्तार
गुस्साई भीड़ ने जलाई कार
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे एक स्कार्पियो कार ने बाइक सवार लोकेश मीणा (20) निवासी गांव सींदडा निवाई टोंक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एनआरआई चौराहे पर एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिस पर लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को दुर्घटना थाना पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे एक स्कार्पियो कार ने बाइक सवार लोकेश मीणा (20) निवासी गांव सींदडा निवाई टोंक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक सुरेश मीणा (22) श्यापुर सांगानेर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद मौके पर भीड जमा हो गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। गुस्सााई भीड़ ने कार को आग लगा दी। पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

Comment List