चालक की लापरवाही बच्चों पर भारी : स्कूल बस बारिश के पानी में फंसी, हाईड्रा मशीन की टोकरी से बच्चों को सुरक्षित निकाला
मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध होने के साथ ही खेतों में जलभराव
इधर छापरवाड़ा बांध के लबालब होकर चादर चलने किसानों के साथ ही आमजन में खुशी की लहर है, लेकिन बांध के ओवरफ्लो होने से दो चादरों का पानी इतना तेज बह रहा है कि कई गांवों के लोगों के लिए मुसीबत भी बन गया है।
दूदू। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव के साथ ही बरसाती नाले बह रहे हैं। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। लेकिन चालकों की लापरवाही भी कई बार भारी भी पड़ जाती है। ऐसा ही वाकया शनिवार को ग्रामीणों की सतर्कता से बच गया। दूदू के ग्राम पातूड़ी में शनिवार को तेज बारिश के बाद रास्ते में हुए पानी के तेज बहाव जलभराव में एक स्कूल बस पानी में फंस गई। जिसमें बच्चे सवार थे। जैसे ही ग्रामीणों को खबर मिली, मौके पर पहुंचकर उन्होंने हाईड्रा मशीन मंगवाई। हाईड्रा मशीन की टोकरी से बच्चों को बस से सुरक्षित निकाला गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं बस को भी पानी से बाहर निकाला गया। इधर छापरवाड़ा बांध के लबालब होकर चादर चलने किसानों के साथ ही आमजन में खुशी की लहर है, लेकिन बांध के ओवरफ्लो होने से दो चादरों का पानी इतना तेज बह रहा है कि कई गांवों के लोगों के लिए मुसीबत भी बन गया है। यही हालात सेवा से कल्याणपुरा डामरीकरण सड़क मार्ग के हो गए हैं।
चादरों से आ रहे बांध के पानी से यह मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध होने के साथ ही खेतों में जलभराव गया है। जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने के कगार पर है। वहीं बच्चे स्कूलों में नहीं जा पा रहे हैं। आवागमन व रोजमर्रा के कार्य पर जाने वाले लोग भी घरों पर ही रहने को मजबूर है। पानी से सेवा से कल्याणपुरा डामर सड़क पर सेवा पावर हाउस से 300 मीटर आगे कल्याणपुरा की ओर जो डामर सड़क रसीली, मौजमाबाद, फरियादपुरा, श्रीरामपुरा, रेटा, कल्याणपुरा, अमरपुरा, गणेशपुरा, नाचनीपुरा, दयालपुरा, टीबा की ढाणी सहित अन्य गांवों के रास्ते भी एक सप्ताह से अवरुद्ध हो गए हैं।

Comment List