विद्याधर नगर के सेक्टर आठ में बघेरा दिखाई देने से मचा हड़कंप : वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साढ़े तीन घंटे किया सर्च

वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद

विद्याधर नगर के सेक्टर आठ में बघेरा दिखाई देने से मचा हड़कंप : वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साढ़े तीन घंटे किया सर्च

नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे विद्याधर नगर के सेक्टर 8 स्थित एक घर की छत पर बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जयपुर। विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में मंगलवार शाम 7.30 बजे बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां वन विभाग की टीम ने सेक्टर 8 के डी ब्लॉक स्थित जिस घर की छत में बघेरा दिखाई दिया था, वहां और आसपास के एरिया में सर्च किया लेकिन बघेरे के पगमार्क नहीं दिखाई दिए। हालांकि बघेरे की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो एक घर की छत पर बैठा हुआ दिखाई दिया था।

नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे विद्याधर नगर के सेक्टर 8 स्थित एक घर की छत पर बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सर्चिंग के दौरान बघेरे की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले। वन विभाग का स्टाफ  लगातार निगरानी कर रहा है। टीम ने आसपास के करीब 50 से अधिक घरों में भी सर्च किया है। जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर स्थित डी ब्लॉक बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के नजदीक है। ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है बघेरा फिर से जंगल में चला गया हो। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश