विद्याधर नगर के सेक्टर आठ में बघेरा दिखाई देने से मचा हड़कंप : वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साढ़े तीन घंटे किया सर्च
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद
नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे विद्याधर नगर के सेक्टर 8 स्थित एक घर की छत पर बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जयपुर। विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में मंगलवार शाम 7.30 बजे बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां वन विभाग की टीम ने सेक्टर 8 के डी ब्लॉक स्थित जिस घर की छत में बघेरा दिखाई दिया था, वहां और आसपास के एरिया में सर्च किया लेकिन बघेरे के पगमार्क नहीं दिखाई दिए। हालांकि बघेरे की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो एक घर की छत पर बैठा हुआ दिखाई दिया था।
नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे विद्याधर नगर के सेक्टर 8 स्थित एक घर की छत पर बघेरा दिखाई देने की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सर्चिंग के दौरान बघेरे की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले। वन विभाग का स्टाफ लगातार निगरानी कर रहा है। टीम ने आसपास के करीब 50 से अधिक घरों में भी सर्च किया है। जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर स्थित डी ब्लॉक बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के नजदीक है। ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है बघेरा फिर से जंगल में चला गया हो।

Comment List