जयपुर सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, लोग दहशत में, नुकसान की आशंका काफी कम
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए।
जयपुर। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। सुबह करीब 9:04 बजे आए इन झटकों को कुछ सेकंड तक महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में झटकों का असर देखने को मिला। राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि, तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है। अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक आए इन झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List