ग्लोबल वायदा बाजार की तेजी के असर : फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार हल्के वजन के गहनों तक सिमट गई है। बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त होने के कारण खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है। निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं।
जयपुर। ग्लोबल वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई। चांदी 11,000 रुपए की छलांग लगाकर 3,29,000 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 4,000 रुपए बढ़कर 1,60,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 3700 रुपए तेज होकर 1,49,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार हल्के वजन के गहनों तक सिमट गई है। बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त होने के कारण खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है। निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
चांदी 3,29,000
शुद्ध सोना 1,60,000
जेवराती सोना 1,49,600
18कैरेट 1,24,800
14कैरेट 99,200

Comment List