खेलो इंडिया विंटर गेम्स की आइस हॉकी स्पर्धा 20 जनवरी से लद्दाख में, देहरादून में होगी राजस्थान टीमों की चयन स्पर्धा
खेल परिषद ने बनाई चयन समिति
खेलो इंडिया विंटर गेम्स की आइस हॉकी स्पर्धा 20 से 26 जनवरी तक लेह-लद्दाख में होगी। इसमें राजस्थान की पुरुष व महिला टीमें भाग लेंगी, महिला टीम पहली बार उतरेगी। चयन स्पर्धा 16 जनवरी को देहरादून में होगी। राजस्थान ने नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है।
जयपुर। खेलो इंडिया विंटर गेम्स की आइस हॉकी स्पर्धा लेह लद्दाख में 20 से 26 जनवरी तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष और महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी। राजस्थान की महिला टीम पहली बार इसमें हिस्सा लेने जा रही है। राजस्थान की टीमों के चयन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन 16 जनवरी को देहरादून में होगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में लद्दाख, आईटीबीपी, आर्मी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर की टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि महिला वर्ग में आईटीबीपी, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान की टीमें हिस्सा लेंगी।
नेशनल की टॉप-8 टीमें लेती हैं हिस्सा :
राजस्थान आइस हॉकी एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विष्णु नारायण के अनुसार विंटर गेम्स में नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप की टॉप 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल देहरादून में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष टीम ने 7वें और महिला टीम ने 5वें स्थान पर रहते हुए विंटर गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था।
देहरादून में चल रहा है कैंप :
विंटर गेम्स की तैयारी के लिए राजस्थान के आइस हॉकी खिलाड़ियों का कैंप 10 जनवरी से देहरादून में चल रहा है। कैंप में पुरुष और महिला वर्ग के करीब 35 सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन्हें कोच आशु सिंह रावत कोचिंग दे रहे हैं। इसके साथ ही आइस हॉकी लीग भी देहरादून में खेली जा रही है। राजस्थान के दो खिलाड़ी पर्व शर्मा और रश्मि बिश्नोई हिमाचल की टीम में खेल रहे हैं।
खेल परिषद ने बनाई चयन समिति :
राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने राजस्थान की टीमों के चयन के लिए एक चयन समिति का भी गठन किया है। हिमाद्री आइस हॉकी एरिना में आयोजित चयन स्पर्धा में खेल परिषद के हॉकी कोच हर्षवर्धन सिंह और आइस हॉकी एसोसिएशन की ओर से रविन्द्र काला के अलावा आइस हॉकी फेडरेशन आॅफ इंडिया का प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगा।

Comment List