महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाया स्वाधीनता दिवस : एमेरिटस चेयरपर्सन डॉ. एमएल स्वर्णकार ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में सौ से अधिक फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया
कार्यक्रम में वाइस चांसलर डॉ अचल गुलाटी, प्रिंसिपल डॉ एनडी सोनी तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ एसएस जायसवाल ने भी संबोधित किया।
जयपुर। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जयपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं एमेरिटस चेयरपर्सन डॉ. एमएल स्वर्णकार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ फिरोज सूनावाला, चेयरपर्सन कम चांसलर डॉ. विकास चन्द्र स्वर्णकार तथा हरमन स्वर्णकार की विशेष उपस्थिति रही। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. एम.एल.स्वर्णकार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी के संघर्ष की याद ही नहीं दिलाता, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा में उत्कृष्टता के माध्यम से स्वयं को पुन: समर्पित करने का संकल्प भी है। कार्यक्रम में सौ से अधिक फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ.उषा शेखावत को, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, शोध एवं संस्थान के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए 35 से अधिक चिकित्सकों एवं प्रोफेशनल्स को उत्कृष्टता पुरस्कार दिया। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ आशीष जैन, डॉ.अजय शर्मा, डॉ नवीन गुप्ता, डॉ. अजय यादव, डॉ. नितिन खूंटेटा, डॉ. सृष्टि जैन, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. रजत भार्गव, डॉ मनीष रिजवानी, डॉ. सुमित गोयल, डॉ. कल्पना वर्मा, डॉ. प्रतिभा व्यास, डॉ.अरविंद विजय, डॉ. प्रभज्योत कौर, डॉ. अपर्णा गर्ग, डॉ. बुशरा फिजा, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. शिप्रा जैन, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. हर्षित श्रीवास्तव, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रवि जैन, डॉ. निपुण लांबा, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. शिल्पी, डॉ हेमेन्द्र पराशर, डॉ. मेघा गोस्वामी, डॉ. प्रेरणा बट, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. नेहा सेठी, डॉ. निवेदिता सक्सेना, डॉ. निकिता दास, डॉ. नीति शर्मा और शादाब खान शामिल रहे।
जेसीआई ए्त्रिरडिटेशन के लिए विशिष्टता पुरस्कार सुकांत दास,डॉ. शुभि श्रीवास्तव, मिथलेश्वरी गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता, डॉ. प्रिया माथुर, रजत सोनी, नंदिनी शर्मा, महिमा शर्मा, दीप्ति भंसाली, ले. कर्नल राजेश कुमार, केदार नेगी, आरएस ठाकुर, पंकज स्वर्णकार, अनीशा खान, नीरज नारायण पुरोहित, हिम्मत सिंह, शिनिमोल मैथ्यू, शबीना परवीन, भगवान सहाय स्वर्णकार, हिमानी गौतम और अदिति ब्रह्मभट्ट को उनके संस्थागत मूल्यों में योगदान के लिए प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्तए गैलेंट्री अवार्ड सुशील कुमार और महिपाल सिंह को दिया गया। कार्यक्रम में वाइस चांसलर डॉ अचल गुलाटी, प्रिंसिपल डॉ एनडी सोनी तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ एसएस जायसवाल ने भी संबोधित किया।

Comment List