अतिक्रमण, पार्किंग और हटवाड़ा की समस्या : व्यापार महासंघ ने नगर निगम ग्रेटर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
व्यवस्थित, स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में व्यापारियों का भरपूर सहयोग रहेगा
व्यापार महासंघ ने शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण, पार्किंग की अव्यवस्था, हटवाड़ा की समस्या और रैली साइन बोर्ड को लेकर नगर निगम ग्रेटर को ज्ञापन सौंपा।
जयपुर। व्यापार महासंघ ने शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण, पार्किंग की अव्यवस्था, हटवाड़ा की समस्या और रैली साइन बोर्ड को लेकर नगर निगम ग्रेटर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी के नेतृत्व में नगर निगम के उपायुक्त गौरव सैनी से मिला और व्यापारिक हित में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
महासंघ ने विश्वास जताया कि नगर निगम प्रशासन इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा और जयपुर को एक व्यवस्थित, स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में व्यापारियों का भरपूर सहयोग रहेगा। ज्ञापन देने वालों में महासचिव सुरेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बज, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
महासंघ की प्रमुख मांगे :
- अतिक्रमण : बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि आमजन और व्यापारियों को राहत मिल सके।
- पार्किंग : व्यापारिक क्षेत्रों में सुचारु पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित कर नियमन किया जाए तथा 12 घंटे की निशुल्क पार्किंग सुविधा दी जाए।
- हटवाड़ा : हटवाड़ा की स्थायी और व्यवस्थित समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाएं जिससे व्यापार बाधित न हो।
- ग्लो साइन बोर्ड : ग्लो साइन बोर्ड और अन्य कार्यक्रमों के दौरान लगाए जाने वाले साइन बोर्ड की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और नियमानुसार किया जाए जिससे व्यापार प्रभावित न हो और यातायात भी सुचारु रह सके।

Comment List