कवायद: निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट कचरे का होगा समुचित निस्तारण
निगम ग्रेटर 4 कलेक्शन पाइंट स्थापित करेगा
निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शहर में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट जैसे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से उत्पन्न मलबा, ईटें, पत्थर, टाइल्स आदि का उपयोग कर इनसे टाइल्स का निर्माण किया जाएगा,
जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के साथ ही निर्माण सामग्री एवं विध्वंस (सी एंड डी) अपशिष्ट जैसे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से उत्पन्न मलबा, ईटें, पत्थर, टाइल्स आदि के उचित निपटान के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने शहर में चार वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स की स्थापना की। इन कलेक्शन सेंटरों से निर्माण सामग्री एवं विध्वंस अपशिष्ट को एकत्रित कर लांगड़ियावास स्थित सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाकर उसका पुन: उपयोग (रियूज) किया जाएगा। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शहर में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट जैसे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से उत्पन्न मलबा, ईटें, पत्थर, टाइल्स आदि का उपयोग कर इनसे टाइल्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे कचरे के निस्तारण होने के साथ ही निगम ग्रेटर को राजस्व आय भी मिल सकेगी। इसके लिए शहर में चार स्थानों पर कलेक्शन पाइंट भी बनाए गए है, जहां आमजन अपने निर्माण सामग्री का पहुंचा सकेगा। यह पहल शहर की स्वच्छता बनाए रखने एवं नागरिकों को जागरूक किए जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जेडीए ने अवैध कॉलोनी ध्वस्त की
नवज्योति, जयपुर। शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को जोन 13 में निजी खातेदारी की करीब दो बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 13 के बस्सी गुढ़ाचक मैन हाईवे के पास करीब दो बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जोन 8 स्थित ग्राम जोतड़ावाला में करीब एक किमी एरिया में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, रैम्प व टीनशेड हटाए।

Comment List