बजट से उम्मीदें : नर्सेज, लैब टैक्नीशियन्स और जलदायकर्मियों ने बजट से लगाई उम्मीदें
कैडर रिव्यू किया जाए, नई भर्ती हो, स्टाफिंग पैटर्न बदला जाए
प्रदेश की वर्तमान सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करेगी।
जयपुर। प्रदेश की वर्तमान सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करेगी। बजट से इस बार भी राज्य कर्मचारियों को बेहद उम्मीदें हैं। नर्सिंगकर्मी जहां वेतन विसंगति दूर करने और कैडर रिव्यू की मांग कर रहे हैं। लैब टैक्नीशियन्स स्टाफिंग पैटर्न को बदले जाने की इस बजट में उम्मीद कर रहे हैं। वहीं जलदायकर्मियों को भी उम्मीद है कि इस बार बजट में विभाग में नई भर्ती की घोषणा की जाएगी। ऐसी ही कुछ उम्मीदों को लेकर नर्सेज, लैब टैक्नीशियन्स और जलदाय नेताओं से बात कर उनसे पिछले बजट में क्या मिला और इस बार की बजट से उनकी क्या है उम्मीदें हैं। इस पर चर्चा की गई।
नर्सेज की वेतन विसंगति हो दूर :
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने बताया कि वर्तमान सरकार के पूर्ववर्ती बजट में भी राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नर्सेज की निम्न समस्याओं को लेकर मांग की थी जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं की गई। आने वाले बजट में भी हम फिर से अपनी मांगों को लेकर उम्मीद कर हैं। इनमें प्रमुख मांग है। नर्सेज की वेतन विसंगति को दूर किया जाए, नर्सेज का कैडर रिव्यू किया जाए, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, नर्सेज की नियमित भर्ती की जाए, प्लेसमेंट एवं सविंदा से भर्ती प्रक्रिया बन्द की जाए, नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टाइफंड बढ़ाया जाए, नियमित डीपीसी की जाए और नर्सिंग टयूटर की आरपीएसी से भर्ती की जाए।
लैब टेक्नीशियन संघ को ग्रेड पे बढ़ाने और स्टाफिंग पैटर्न बदलने की उम्मीद :
लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे 4200 की मांग कई दशकों से लगातार जारी है। पड़ोसी राज्यों में भी लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे 4200 की जा चुकी है। हर बार बजट पूर्व संवाद में ग्रेड पे और बढ़ती हुई जांच और मरीजों के दबाव के चलते 17 साल पूर्व के स्टाफिंग पैटर्न को मरीज हित में गुणवत्तापूर्ण जांच कार्य के लिए बदलवाने के लिए सरकार से गुहार की जाती है। इस बार भी उम्मीद है बजट में दोनों मांगों पर विचार करते हुए समाधान किया जाएगा।
कर्मचारियों की कमी : बजट में नई भर्ती की उम्मीद
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग में 1992 के बाद से तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती नहीं हुई। भर्ती की मांग को लेकर काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। कई बार जलदाय मंत्री व मुख्यमंत्री से भी भर्ती मांग कर चुके हैं। कर्मचारियों की कमी और नई भर्ती के अभाव में प्रदेशवासियों को सही ढंग से पानी नहीं मिल पा रहा है। हमें आने वाले बजट में नई भर्ती की उम्मीद है। अगर सरकार नई भर्ती बजट में लेती है तो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा जनता को निर्बाध रूप से पेयजल मिल सकेगा।
Comment List