एक्सपर्ट ने लाइव योग अभ्यास से दिए सौंदर्य और स्वास्थ्य के टिप्स
लिम्फेटिक ब्लॉकेज को कम करने के उपाय बताए
विभूति ने 10-15 मिनट की नियमित दिनचर्या से चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के आसान तरीकों को साझा किया।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से बुधवार को जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित फ्लो सौंदर्यम-फेशियल योग विद विभुति अरोड़ा सेशन में महिलाओं ने सौंदर्य और स्वास्थ्य का अनूठा संगम फील किया। जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि सौंदर्य, स्वास्थ्य और आंतरिक संतुलन की अनुभूति के लिए फिक्की फ्लो सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत नेटवर्किंग सेशन से हुई, जिसमें सदस्यों को आपस में संवाद का अवसर मिला। इस दौरान योग विशेषज्ञ विभूति अरोड़ा ने लाइव योग अभ्यास के माध्यम से सदस्यों को चेहरों की थकान, डार्क सर्कल्स, पफीनेस और लिम्फेटिक ब्लॉकेज को कम करने के उपाय बताए।
विभूति ने 10-15 मिनट की नियमित दिनचर्या से चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के आसान तरीकों को साझा किया। त्वचा के प्रकार के अनुसार उपयुक्त फेस ऑयल चुनने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभूति का सम्मान डॉ. रिम्मी शेखावत, वृंदा कोठारी व आईएएस अधिकारी मनीषा अरोड़ा ने किया। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र में सदस्यों ने विभूति से संवाद कर जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

Comment List